ब्लॉग क्या होता है, और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?

ब्लॉग क्या होता है, और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?
दोस्तों ब्लॉग वह प्लेटफॉर्म होता है जहां आप अपने विचारों को प्रस्तुत करते हैं, आप जब भी गूगल पर कुछ सर्च करते हैं लिखते हैं और आपको जो भी वेबसाइट दिखती है उसे ही ब्लॉग कहते हैं, यह एक तरह की वेबसाइट ही होती है बस इसमें हम पोस्ट लिखते रहते हैं और इसमें बहुत सारे पोस्ट लिखे जाते हैं
ब्लॉगर कौन होता है -
ब्लॉगर वो  इंसान होता है जो ब्लॉग को लिखता है example के लिए मै रोज आर्टिकल लिखता हूं इसका मतलब है कि मैं एक ब्लॉगर हूं ।
ब्लॉगिंग क्या है -
दोस्तों आपको मैंने यह तो बता दिया कि ब्लॉग क्या है ,ब्लॉगर क्या होता है अब बताता हूं ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है 
ब्लॉकिंग दो प्रकार की होती है 
1- इवेंट ब्लॉगिंग 
2- परमानेंट ब्लॉगिंग 

इवेंट ब्लॉगिंग में आप एक छोटे समय के लिए ब्लॉग लिखेंगे, इसमें आप एक टॉपिक पर फोकस करते हैं जैसे कि दिवाली एक festival है । मतलब इवेंट ब्लॉगिंग एक खास मौके पर की जाती है ।
परमानेंट ब्लॉगिंग मै रेगुलर पोस्ट डालते हैं या यह हमेशा के लिए होती है मतलब साल पर चलती है आपको कोई लिमिट नहीं होती की 1 महीने या 2 महीने के लिए कोई  ब्लॉगिंग करना है, इसमें आप लाइफटाइम ब्लॉगिंग कर सकते हैं

You may like these posts