ब्लॉग क्या होता है, और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? |
ब्लॉगर कौन होता है -
ब्लॉगर वो इंसान होता है जो ब्लॉग को लिखता है example के लिए मै रोज आर्टिकल लिखता हूं इसका मतलब है कि मैं एक ब्लॉगर हूं ।
ब्लॉगिंग क्या है -
दोस्तों आपको मैंने यह तो बता दिया कि ब्लॉग क्या है ,ब्लॉगर क्या होता है अब बताता हूं ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है
ब्लॉकिंग दो प्रकार की होती है
1- इवेंट ब्लॉगिंग
2- परमानेंट ब्लॉगिंग
इवेंट ब्लॉगिंग में आप एक छोटे समय के लिए ब्लॉग लिखेंगे, इसमें आप एक टॉपिक पर फोकस करते हैं जैसे कि दिवाली एक festival है । मतलब इवेंट ब्लॉगिंग एक खास मौके पर की जाती है ।
परमानेंट ब्लॉगिंग मै रेगुलर पोस्ट डालते हैं या यह हमेशा के लिए होती है मतलब साल पर चलती है आपको कोई लिमिट नहीं होती की 1 महीने या 2 महीने के लिए कोई ब्लॉगिंग करना है, इसमें आप लाइफटाइम ब्लॉगिंग कर सकते हैं
Post a Comment