न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के 10 धांसू तरीके

न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के 10 तरीके


 इंटरनेट का जमाना है! हर कोई मनोरंजन शिक्षा से लेकर समाचार तक हर कुछ इंटरनेट के माध्यम से अर्जित करने में लगा हुआ है।

अब आपने तो अपना न्यूज़ वेबसाइट शुरू कर दिया है लेकिन ट्रैफिक लाना काफी मुश्किल हो रहा होगा! तो आइये जानते है आप अपने न्यूज़ वेबसाइट पर किस तरह से झोला भर ट्रैफिक लेकर आ सकते है।

वैसे तो आप अपने न्यूज़ वेबसाइट पर अनेकों अनेक तरह से लोगो को जुटा सकते है लेकिन एक सफल न्यूज़ वेबसाइट चलते हुए मैं अपने अनुभव के आधार पर आपके साथ कुछ ऐसे चुनिंदा और भरोसेमंद प्लेटफार्म और तरीके करे बारे में बात कर रहा हूँ जहाँ से आप भी अपने न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ सकते है।

न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के 10 तरीके

#1. व्हाट्सप्प (WhatsApp)

किसी भी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने का जो सबसे अच्छा तरीका है वह है व्हाट्सप्प। आज भारत में दुनियाभर के सबसे अधिक लोग व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते है।

शुरुवात में आप अपने न्यूज़ के लिंक को अपने दोस्त, फॅमिली मेंबर और परिचित लोगो के साथ शेयर कर सकते है इसके साथ ही आप तरह तरह के व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके भी अपना लिंक शेयर कर सकते है जिसकी मदद से आपके साइट पर ट्रैफिक बढ़ते ही जायेगा।

#2. फेसबुक पेज (Facebook Page)

फिलहाल फेसबुक पेज न्यूज़ वेबसाइट के लिए वरदान साबित हो रहा है। भले ही आपको यह ज्यादा लगे लेकिन आप फेसबुक पेज की मदद से अपने न्यूज़ पोर्टल पर हर रोज के लाखों का ट्रैफिक लेकर आ सकते है।

लेकिन उसके लिए जरूरी है आपके पास एक फेसबुक पेज हो और उससे भी जरूरी उस फेसबुक पेज पर अच्छे लाइक और फॉलोवर हो।

जितने अधिक से अधिक लोग आपके फेसबुक पेज को फॉलो करेंगे उतना ज्यादा अच्छा है।

ऐसे में आप एक फेसबुक पेज बनायें, उसपर हर रोज न्यूज़ का लिंक डाले साथ साथ ही पेज पर लाइक और फॉलोवर जुटाने का भी काम तेज गति से करते रहे।

#3. फेसबुक ग्रुप (Facebook Group)

फेसबुक पर अगर आप ग्रुप्स खोजने बैठे तो आपको एक दो नहीं बल्कि लाखों में ऐसे ग्रुप्स मिल जायेंगे जिनमे लाखों की संख्या में मेंबर्स यानि लोग मौजूद है।

आप भी उन ग्रुप्स में ज्वाइन करके अपने वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते है या फिर चाहे तो खुद से भी ग्रुप बनाकर उसको बड़ा कर सकते है और इस तरह से काफी अच्छा ट्रैफिक लेकर आ सकते है।

#4. ट्विटर (Twitter)

आप अक्सर सुनते होंगे कि फलाने नेता ने ट्वीट कर जानकारी या फिर फनाने मुद्ददे को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है।

ऐसे में आप भी अपने न्यूज़ ब्लॉग पर ट्विटर की मदद से फ्री में ट्रैफिक लेकर आ सकते है लेकिन उसके लिए जरूरी है की आपको ट्विटर के जरूरी पेंच के बारे में पता हो।

आखिर ट्विटर क्या होता है? कैसे काम करता है? हैसटैग क्या होता है? ये सब कुछ

बाकि ट्विटर से ट्रैफिक लेना थोड़ा मुश्किल है इसलिए पहले दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करे उसके बाद ट्विटर पर ध्यान दे।

#5. गूगल सर्च (Google Search)

अगर कोई भी यूजर गूगल में कुछ सर्च करे और उसको आपका वेबसाइट का लिंक दिखे तो कितना अच्छा होगा। जी हाँ ऐसा ही होता है।

लोग गूगल में कुछ सर्च करते है, सामने दर्ज़नो वेबसाइट का लिस्ट आ जाता है उसके बाद यूजर किसी वेबसाइट को खोलता है और बात बन जाती है।

ठीक यही चीज़ आप अपने वेबसाइट के लिए भी कर सकते है, अगर आपका भी वेबसाइट गूगल के उस लिस्ट में दिख जाये तो फिर मज़ा ही आ जायेगा। लेकिन उसके लिए जरूरी है आपको थोड़ी बहुत सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानि कि (SEO) का ज्ञान हो।

#6. गूगल डिस्कवर (Google Discover)

गूगल डिस्कवर (Google Discover) गज़ब की चीज़ है भैया!

मतलब बिना किसी मेहनत और SEO के फ्री में गूगल से भर भर के ट्रैफिक.

#7. गूगल न्यूज़ (Google News)

अरे भैया, अगर नए खिलाड़ी हो तो ये थोड़ा मुश्किल है।

अगर गूगल न्यूज़ में आपका वेबसाइट ऐड हो गया तो समझो लाइफ सेट है लेकिन ससुरा अप्रूवल का लोचा है।

गूगल किसी भी उल्लू झुल्लु साइट को गूगल न्यूज़ में नहीं दिखाता है। जरूरी है की आपका वेबसाइट थोड़ा पुराना हो लेकिन कितना पुराना कही नहीं लिखा है।

वेबसाइट पर ओरिजिनल माने बिना दूसरे वेबसाइट से चेपे न्यूज़ लिखा जा रहा हो, ऑथर्स और एडिटर्स का परिचय लिखा हो।

बाकि गूगल न्यूज़ के अलावे भी तो कई तरीके है। लेकिन अगर जिद्द पर अड़ जाओ तो असंभव भी नहीं है।

#8. डेलीहंट (NewsHunt)

डेली हंट ऐप को आज भारत में लगभग 10 करोड़ से भी अधिक लोग न्यूज़ पढ़ने के लिए इस्तेमाल करते है।

अगर आप भी डेली हंट के तरफ से ट्रैफिक लाना चाहते है  तो आपको डेली हंट से बात करके अपना वेबसाइट लिंक करना होगा।

उसके बाद जब भी आप अपने वेबसाइट पर कुछ भी अपडेट करेंगे वह डेली हंट पर भी अपडेट होगा और वह से ट्रैफिक आपके साइट पर सीधे आएगा।

#9. शेयरचैट (ShareChat)

शेयरचैट को आप भारत का सोशल मीडिया (फेसबुक) समझ सकते है,

फेसबुक की तरह ही आप यहाँ पर कुछ पोस्ट कर सकते है, ग्रुप बना सकते है, और भी बहुत कुछ

बाकि आपको आईडिया दे दिए है, जाइये शेयरचैट इनस्टॉल करिये उसके बाद ट्रेंडिंग टॉपिक पर लिंक पोस्ट करते रहिए

#10. यूट्यूब (YouTube)

वैसे तो यूट्यूब (YouTube) पर लोग वीडियो देखने के लिए पहुंचते है लेकिन कई बार यूट्यूब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी भेजता है, फर्ज कीजिए की आपके यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) में कुछ ऐसा है जिसे डाउनलोड करना है या फिर कोई ऐसी जानकारी है जिसे अच्छे से पढ़ा जाना है ऐसे में आप उस वीडियो में अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते है जहा पर आप उस जानकारी को अपडेट किए है।

इस तरह से आप अपने न्यूज़ वेबसाइट पर यूट्यूब के माध्यम से भी ट्रैफिक लेकर आ सकते है।

You may like these posts